शिवसागर: शिवसागर पीएसएस के कनीय अभियंता ने मीटर बाईपास कर अवैध बत्ती जलाने वाले 5 उपभोक्ताओं पर लगाया लाखों का जुर्माना
शिवसागर पीएसएस क़े कनीय अभियंता विजय शंकर ने मंगलवार को शाम क़े 5 बजे क़े करीब मीटर बाईपास कर अवैध बत्ती जला रहे 5 उपभोगताओं पर लाखों का जुर्माना राशि लगा दिया है। इस छापेमारी को लेकर जानकारी देते हुए कनीय अभियंता विजय शंकर ने बताया की उल्हो पंचायत क़े गोतहर और बड़काडीह गाँव मे अवैध बत्ती जला रहे उपभोगताओं क़े यहां छापमारी कर 5 उपभोगताओं पर लाखो का जुर्माना राशि ल