शिवपुरी नगर: मुहार गांव में 'दाऊ' न बोलने पर युवक से मारपीट, थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित पहुंचा एसपी के पास
शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के मुहार गांव के रहने वाले नीरज प्रजापति पुत्र बंशीराम प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव का ही बालकिशन गुर्जर उसे गाली गलौज कर रहा था और कह रहा था कि वह उसे दाऊ बोला करें। जब उसने गाली गलौज करने और दाऊ बोलने की मना किया तो बालकिशन ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत उसने आज एसपी से की है।