बोकारो के कैंप टू स्थित *शिबू सोरेन स्मृति भवन (टाउन हॉल)* में आयोजित *शब्द सरिता महोत्सव* का भव्य उद्घाटन समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर *साहित्य, शिक्षा, कला एवं संवाद का ऐसा अनूठा संगम देखने* को मिला, जिसने *बोकारो को साहित्यिक मानचित्र पर नई पहचान दिलाने की दिशा में एक मजबूत पहल* की।