जमालपुर: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का कल होगा रोड शो, जनसुराज प्रत्याशी ललन जी ने दी जानकारी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 6 नवंबर को मतदान होना है जिसको लेकर सभी तैयारी चल रही है प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं इसको लेकर जानकारी देते हुए जमालपुर विधानसभा के जशु राज प्रत्याशी ललन यादव से बातचीत हुई सुबह 7 जे से हेरु दियारा से रोड शो शुरू होगा, जो सिंघिया, पड़हम, धरहरा, जमालपुर में भ्रमण कर तेलिया तालाब में संपन्न होगा।