सरई: धौहनी गांव में युवक का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धौहनी निवासी एक युवक 17 नवम्बर से लापता था। जहां उसका पेड़ में लटकता हुआ फांसी के फंदे पर शव मिला हैं। पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये मामले की विवेचना शुरू कर दी है।सरई थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बरका के प्रभारी नृपेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम धौहर्नी निवासी सुखसैन सिंह पिता राजमन सिंह उम्र 34 वर्ष पिछले सप