लहार: लहार के अमाहा गांव में करंट लगने से महिला की मौत, परिजनों ने स्टाफ नर्स से की मारपीट, सीसीटीवी वीडियो वायरल
Lahar, Bhind | Oct 21, 2025 लहार के अमाहा गांव निवासी रचना नामक महिला करंट से झुलस गई जिसे परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए सिविल अस्पताल लहार लेकर कल पहुंचे थे जहां परिजनों ने इलाज में देरी होने के आरोप स्टाफ नर्स पर लगाए और कहा कि किसी के चलते मौत हुई है जिसके बाद गुस्सा है परिजन महिलाओं ने मौजूद स्टाफ नर्स के साथ आता पाई कर मारपीट कर दी जिसका CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है