विगत कुछ दिनों ने मैंहर क्षेत्र में चोर गिरोह पुनः हुआ सक्रिय।पहले हरनामपुर में सूने घर का ताला टूटा था और अब डेल्हा गाव में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने रानी कोरी के घर का ताला तोड़ नगदी समेत गहने ले उड़े चोर।शिकायत की बिना पर मैंहर पुलिस पहुचीं मौके पर चोरी की वारदात का शिकार हुई महिला का बयान लेते हुए मामले की विवेचना में जुटी।