गोला: गोला पुलिस ने केबल चोरी के आरोप में छह लोगों को किया गिरफ्तार, मारुति वैन, बाइक व चोरी के केबल जब्त: एसपी
Gola, Ramgarh | Nov 1, 2025 गोला पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुतरी और मुरपा इलाके में बिजली के केबल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने छापामारी कर चोरी किए गए करीब 120 किलोग्राम मेन लाइन केबल तार, एक मारूति ओमनी वैन और एक मोटरसाइकिल जब्त करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी प्रेस काफ्रेंस कर एसपी अजय कुमार ने शनिवार को दी।