धमदाहा: चपहरी गांव में दिनदहाड़े लगी भीषण आग, एक परिवार का आशियाना जलकर हुआ राख
धमदाहा :- धमदाहा अनुमंडल के चपहरी गांव में बुधवार को दिनदहाड़े लगी भीषण आग ने एक परिवार से उसका आशियाना छीन लिया। पल भर में लगी आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया। इस दर्दनाक हादसे में घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, जरूरी कागजात सहित जीवन भर की कमाई आग की भेंट चढ़ गई।