दतिया नगर: बस स्टैंड के पास नगरपालिका की मार्केट में कपड़े की दुकान में आग, ₹15 लाख का नुकसान
दतिया शहर के बस स्टैंड के पास नगरपालिका की मार्केट में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग लगने की यह घटना रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब 4 बजे तक आग पर काबू पाया गया। तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी।