अजमेर: आनासागर झील में मासूम बेटी की हत्या मामले में आरोपी प्रिया उर्फ अंजलि ने पति राजू को छुड़वाने के लिए लगाई गुहा
Ajmer, Ajmer | Sep 20, 2025 शनिवार को शाम 4:00 पर आप जानकारी के मुताबिक आना सागर झील में मासूम बेटी की हत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। आरोपी पत्नी प्रिया उर्फ अंजलि, जो इस समय जेल में बंद है, ने जेल से ही अपने पति राजू को फोन कर छुड़ाने की गुहार लगाई है।