देवरी: भारतीय किसान संगठन ने तहसील कार्यालय देवरी में ज्ञापन सौंपा, मांग रखी
Deori, Raisen | May 26, 2025 मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत देवरी तहसील कार्यालय में भारतीय किसान संगठनद्वारा किसानों की मांगोंको लेकर, सोमवार के दिन ज्ञापन दिया क्या है, भारतीय किसान संगठन ने मांग रखी है, किसानों का पंजीयन कार्य चालू हो समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी हो भारतीय किसान संगठन द्वारा जानकारी दी गई।