डुमरा: भासर विधान सभा कार्यालय में मासिक कार्यकर्ता दरबार आयोजित, जन समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान
भासर। विधान सभा कार्यालय भासर में प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाले मासिक कार्यकर्ता दरबार का आयोजन इस बार भी रविवार को 11 बजे से किया गया। नगर विधायक मिथिलेश कुमार ने दरबार में उपस्थित होकर लोगों की जन समस्याओं को सुना और कई मामलों का त्वरित समाधान सुनिश्चित कराया।