हमीरपुर: मुस्करा के बिहूनी ख़दरा डेरा में अज्ञात चोरों ने जेवरात सहित अन्य सामान चुरा लिया
हमीरपुर मुस्करा थाना के गांव बिहूनी ख़दरा डेरा में मंगलवार की रात में कारण सिंह के घर में खपरैल हटा कर अज्ञात चोर घर में घुस कर बक्सा खोल कर जेवरात चुरा ले गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की पड़ताल की यह जानकारी बुधवार को 11 बजे मिली