कापसहेड़ा: द्वारका: नेशनल अर्बन कॉन्क्लेव- सस्टेनेबल शहरों का विजन, एमओयू और ऐप लॉन्च के साथ संपन्न
द्वारका के यशोभूमि में नेशनल अर्बन कॉनक्लेव खत्म हो गया। इसमें कई अहम लॉन्च हुए और सस्टेनेबल, इनक्लूसिव शहरों का विजन शेयर किया गया। दो दिन का ये समिट 9 नवंबर 2025 को द्वारका के यशोभूमि आईआईसीसी में खत्म हुआ। हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स मिनिस्ट्री ने इसे ऑर्गनाइज किया था।