कराहल: प्राथमिक विद्यालय नसीहर में सोते शिक्षक का वीडियो वायरल, डीईओ ट्राइबल ने दिए जांच के आदेश
श्योपुर। जिले के कराहल ब्लॉक में स्थित शास. प्राथमिक विद्यालय नसीहर में एक शिक्षक का मंगलवार को दोपहर 12 बजे क्लास रूम में सोते हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्कूल परिसर में बच्चे खेल रहे हैं और माटसाब क्लास में रूम में सो रहे हैं। शिक्षक रामनरेश बघेल की गहरी नींद लेते वीडियो सामने आने के बाद लोगो में गहरी नराजगी भी देखी गई।