सुजानगढ़ में रविवार दोपहर 2 बजे जानकारी के अनुसार तालछापर में वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चूरू डीएफओ भवानी सिंह के निर्देश पर यह ऑपरेशन चलाया गया। सहायक वन संरक्षक मनीष पूनिया के सुपरविजन में गठित टीम ने लकड़ियों से भरे 6 पिकअप वाहनों को जब्त किया। इन वाहनों में खेजड़ी सहित अन्य प्रतिबंधित प्रजातियों की करीब 100 क्विंटल लकड़ी भरी ह