शाम्हो अकहा कुरहा: जगन सैदपुर में उमेश बिंद की संदिग्ध मौत, आत्महत्या या हत्या? ग्रामीणों ने जहर देकर मारने का जताया शक
जगन सैदपुर में उमेश बिंद की संदिग्ध मौत, खुदकुशी या हत्या? *ग्रामीणों ने जताया जहर देकर हत्या का शक, पुलिस ने प्राकृतिक मौत का दर्ज किया मामला। शाम्हो थाना क्षेत्र के जगन सैदपुर गांव में रविवार तड़के सोमर बिन्द के पुत्र उमेश बिंद उर्फ कलयुगी (40) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव घर के बाहर पड़ा मिला।