बाप: आऊ में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई में 86 किलोग्राम हल्दी पाउडर किया गया जब्त
Bap, Jodhpur | Oct 18, 2025 त्योहारी सीजन के मध्य नजर स्वास्थ्य विभाग इन दोनों विशेष अभियान "शुद्ध आहार मिलावट पर वार" चल रहा है। जिसके तहत आऊ क्षेत्र में कार्रवाई की गई। फूड एंड ड्रग सेफ्टी आयुक्त टी शुभमंगला के निर्देश पर शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्मल महर्षि ने आऊ क्षेत्र में की कारवाई।