चांडिल: चौका थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई
चौका थाना परिसर में रविवार शाम 5 बजे दुर्गा पूजा को लेकर लेकर शांति समिति की बैठक हुई।जिसमें थाना प्रभारी बजरंग महतो ने दुर्गा पूजा कमिटि को बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है,कमिटि अपना वोलेटियर रखे तथा इसका सूची आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर थाना में देना है।पुजा कमिटि मोटर पंप अवश्य रखे।विसर्जन पर डीजे का उपयोग एकदम नहीं करें।