पटोरी: पटोरी प्रखंड क्षेत्र में हर्ष और उल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजा का त्योहार संपन्न
पटोरी प्रखंड क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। प्रखंड के विभिन्न प्रतिष्ठानों, दुकानों, ट्रांसपोर्ट एजेंसियों, गैरेजों और वाहन चालकों द्वारा पूरे श्रद्धा भाव से भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। शिवरा, चकसाहो, अरैया, सरहद माधो सहित कई गांवों एवं बाजार क्षेत्रों में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा सम्पन्न ।