बेगूसराय: जिले में छठ पर्व को लेकर DM के निर्देश पर अपर समाहर्ता ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया, कई निर्देश दिए
जिले में छठ पर्व को लेकर डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर अपर समाहर्ता ब्रजकिशोर चौधरी ने विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया. इस बात की जानकारी सोमवार की देर रात 10:00 बजे मिली छठ घाट का निरीक्षण करते हुए अपर समाहर्ता ने कहा कि छठव्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसको लेकर छठघाट की साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी.