बैतूल: भरकावाड़ी जोड़ की घटना में सुनारखापा निवासी बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत
Betul, Betul | Sep 30, 2025 बैतूल जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुनार खाप के रहने वाला युवक बाइक से डंपर में जाकर घुसा था गंभीर हालत होने पर उसे जिला अस्पताल लाया जहां पर आईसीयू में भर्ती किया गया था लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार रात 9:00 बजे उसकी मौत हो गई।