गंगरार: भाटखेड़ा में गायों को लापसी खिलाकर मनाया गया जन्मदिन और धनतेरस उत्सव
ग्राम भाटखेड़ा में बालक हर्षवर्धन सिंह चौहान के जन्मदिन एवं धनतेरस पर्व के उपलक्ष में गौसेवा कार्यक्रम आयोजित हुआ। श्री शेर सिंह भाटखेड़ा ने बताया कि इस अवसर पर गौशाला में लापसी बनाकर गायों को खिलाई गई। कार्यक्रम में परिवारजनों सहित ग्रामवासी रणवीर सिंह, जोगेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, जवान सिंह मौजूद रहे।