कोटड़ी: जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने बजट 2026-27 के लिए कोटडी क्षेत्र के चार विकास प्रस्ताव भेजे
Kotri, Bhilwara | Nov 29, 2025 कोटड़ी जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने क्षेत्र की मुख्य सड़क और पुलिया समस्याओं के समाधान हेतु उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को चार महत्वपूर्ण कार्यों के प्रस्ताव सौंपे हैं। इनमें कोटड़ी–झाड़ोल मार्ग की क्षतिग्रस्त पुलिया का पुनर्निर्माण, गोटड़ा के पास कोठारी नदी पर नई पुलिया, मीणा खेड़ा ढोकलिया से मुख्य सड़क तक 2 किमी सीसी रोड तथा ढोकलिया बाजार में हॉस्पिटल से