गम्हरिया: सभी पंचायतों में बनेंगे विवाह मंडप, महिलाओं को मिलेगा रोजगार
गम्हरिया प्रखंड की आठ पंचायतों में से चार—औराही एकपराहा, भेलवा, इटवा जीवछपुर व कौरिहार तरावे—में विवाह मंडप निर्माण हेतु भूमि चिन्हित की गई है। प्रत्येक भवन 50 लाख की लागत से बनेगा। संचालन जीविका दीदियों को सौंपा जाएगा, जिससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा। बीपीआरओ शुभम कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही निर्माण कार्य शुरू होगा।