नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि आम जनता तक स्वच्छता संदेश पहुंचाने एवं सफाई कर्मचारियों के योगदान पर विशेष अधिकारियों की देखरेख में पुरानी आईटीआई ग्राउंड में नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि आमजन को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना तथा सफाई कर्मचारियों के योगदान के प्रति सम्मान को जागरूक करना उद्देश्य रहा।