लूनकरनसर: 99 आरडी के पास कार और बाइक में हुई जोरदार भिड़त, बाल बाल बचे सभी लोग
अर्जनसर फुलेजी सड़क मार पर बाइक और कार की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दो जनों को मामूली चोटें आई है। हादसे के बाद जहां कार सड़क किनारे पलटी वहीं बाइक लाइट के सहारे सड़क पर खड़ी हो गई। हादसे में वाहनों की स्थिति देखने से लग रहा था कि शायद इसमें कोई जिंदा बचा हो पर" जाको राखे साइयां मार सके ना कोई" यहां चरितार्थ हुई।