"अंबेडकरनगर: चलती रोडवेज बस में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप" #AmbedkarnagarBreaking #BusFire #RoadwaysBus #UPNews
अंबेडकरनगर जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा — चलती रोडवेज बस में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग। बस रामनगर से अकबरपुर जा रही थी, तभी कुर्की और बरियावन के बीच अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में बस जलकर खाक हो गई। यात्रियों ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन जांच में जुटा है। #gbntoday #AmbedkarnagarBreaking #BusFire