मालथोन: मालथौन में खाद के लिए हंगामा, लाइन में खड़े रहने पर भी खाद नहीं मिला तो किसानों में हुई झड़प
Malthon, Sagar | Oct 8, 2025 क्षेत्र में खाद की भारी किल्लत से किसान बेहाल हैं। बुधवार को खाद वितरण केंद्रों पर सुबह 8 बजे से ही किसानों की लंबी कतारें लग गईं। कई किसान तो रात से ही लाइन में खड़े रहे, लेकिन दिनभर इंतजार के बाद भी अधिकांश को खाद नहीं मिल पाया।लंबे इंतजार से परेशान किसानों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। कुछ किसानों में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी।