कुक्षी तहसील क्षेत्र में के टांडा में शनिवार शाम 5 बजे हुए हादसे में 22 वर्षीय युवक को घर से दुकान जा रहा था इसी दौरान चायन नायलोन के धागे की डोर की चपेट में आने से युवक घायल हो गया टांडा थाना कस्बा में ललित पिता ओमप्रकाश प्रजापति उम्र 22 वर्ष चायना डोर गले में लगने से घायल युवक का टांडा के सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया है।