धोरैया: बिजली के लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने श्रीपाथर नहर के पास पुनसिया धोरैया मार्ग पर किया सड़क जाम
Dhuraiya, Banka | Sep 26, 2025 बिजली के लो वोल्टेज की समस्या से परेशान श्रीपाथर गांव क़े वार्ड 14 क़े ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे श्रीपाथर नहर क़े समीप धोरैया पुनसिया मुख्य मार्ग पर बांस बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब डेढ़ से दो घंटे तक मार्ग को जाम रखा. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों क़े द्वारा बिजली विभाग पर आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी की.