शुजालपुर: सुजालपुर में नेत्र जांच केंद्र पर निशुल्क शिविर, 52 मरीजों की आंखों की जांच
सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय संत हिरदाराम नगर द्वारा व जांच केंद्र में 52 मरीज का नेत्र परीक्षण डॉक्टर जसवंत यादव द्वारा कर 6 मरिज ऑपरेशन हेतु चयनित किए जिनको 3 अक्टूबर को बस द्वारा संत हिरदाराम नगर ले जाएंगे केंद्र प्रभारी खुशीराम आचार्य गंगाधर वर्मा संदीप अग्रवाल हरि नारायण परमार समेत अन्य उपस्थिति रही