होशंगाबाद नगर: समेरिटंस स्कूल के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय कुराश एवं जूडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते
गुरुवार को करीब 12:30 बजे से समेरिटंस स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय कुराश प्रतियोगिता व गुना में आयोजित हुई शाला जूडो प्रतियोगिता में समेरिटंस स्कूल के खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीते। चारु चीचम रजत, सुहानी शर्मा, पूर्वी यादव, जीशा गुप्ता, शताक्षी दीक्षित, अनिरुद्ध विश्वास, नमन ने कांस्य पदक जीता।