दरभंगा: दरभंगा पुलिस की कार्रवाई: सोनकी व बहेड़ा थाना क्षेत्र से दो अभियुक्त गिरफ्तार
सोनकी थाना की पुलिस ने कांड संख्या-137/25, धारा 109 के तहत दर्ज मामले में अभियुक्त ललन यादव, पिता बैजू यादव, ग्राम हसनपुर, थाना सोनकी, जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया। तो वहीं बहेड़ा थाना पुलिस ने कांड संख्या-226/25, धारा 109 के तहत दर्ज मामले में अभियुक्त ललित साहनी, पिता स्वर्गीय फगुनी साहनी, ग्राम घोंघिया, थाना बहेड़ा, जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया।