बड़नगर: बड़नगर थाने में शांति समिति की बैठक में शामिल हुए विधायक जितेंद्र पंड्या
बड़नगर थाना पर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अध्यक्षता विधायक जितेंद्र उदय सिंह पंड्या की उपस्थिति में की गई। शांति समिति बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक , पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ।इनके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंगिया, एसडीएम धीरेंद्र पाराशर, एसडीओपी एस परमार, एसडीओपी pwd साक्षी ततवाय ,सीएमओ नगर पालिका परिषद निगवाल ।