मांडू: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पुडी के नए परियोजना पदाधिकारी का स्वागत किया
Mandu, Ramgarh | Jun 9, 2025 सोमवार को दिन के 4:00 बजे राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघआरसीएमएस का एक प्रतिनिधि मंडल पुंडी परियोजना के नए परियोजना पदाधिकारी रामप्रवेश पासवान का स्वागत पुष्प कुछ देकर किया। स्वागत करने वालों में हाजी मोहम्मदअत्ताउल्लाह सुरेश प्रसाद केदार प्रसाद आदि का नामशामिल है।