अनूपपुर: लकवाग्रस्त मरीज की जान बचाने के लिए जिला प्रशासन ने दिखाई तत्परता, एयर एंबुलेंस से किया एयरलिफ्ट
अनूपपुर निवासी 55 वर्षीय लकवा ग्रस्त रविंद्र साहू को विशेषज्ञ सलाह पर पीएम श्री एयर एंबुलेंस से उच्च उपचार हेतु एयर लिफ्ट किया गया। कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व नगरपालिका टीम ने सहयोग दिया। सीएमएचओ डॉ अलका तिवारी ने मरीज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।