शाम्हो अकहा कुरहा: बेगूसराय: डीए के आदेश पर शाम्हो सीएचसी में ओपीडी शुरू
*बेगूसराय डीए के आदेश पर शाम्हो सीएचसी में ओपीडी हुआ शुरू* नवनिर्मित शाम्हो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे ओपीडी की शुरुआत की गई। बता दें कि 29 सितम्बर को डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला व मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह शाम्हो में एक पुलिया निर्माण की आधारशिला रखने पहुंचे थे, जहां जनता के साथ संवाद करते हुए उन्होंने कहा था की दो अक्टू