जबलपुर: निकाह के बाद तलाक की धमकी मिलने पर शौहर द्वारा साथ छोड़े जाने पर महिला पहुंची मदन महल थाने
मदन महल थाने पहुंची एक महिला ने बताया कि उसका पति और सुसराल वाले लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे हैं, यहां तक कि लगभग डेढ़ माह से उसका शौहर भी उसका साथ छोड़कर कही भाग गया है, महिला का कहना हैं कि उसके ससुराल वालों का इसमें पूरा हाथ हैं,उसने बताया कि उसके शौहर मोहम्मद अफसर ने उसे धमकी दी है कि अपने पिता से एक लाख रुपए लेकर आओ वरना तुम्हे तलाक दे दिया जाएगा!!