बदलापुर: इंदिरा चौक पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गनाइजेशन ने बेरोजगारी के खिलाफ किया प्रदर्शन
बदलापुर में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गनाइजेशन ( AIDYO ) द्वारा अखिल भारतीय प्रतिवाद दिवस के तहत सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे बदलापुर के इंदिरा चौक पर प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि करोड़ों युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं और सरकारी विभागों में लाखों पद खाली हैं, पर भर्ती नहीं हो रही। पेपर लीक व परीक्षा स्थगन से युवाओं में आक्रोश है।