पिपरई: पिपरई डबल लॉक केंद्र को चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी की 200 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुई
कलेक्टर आदित्य सिंह के मार्गदर्शन में जिले को चंबल फर्टीलाईजर एंड केमिकल कंपनी कंपनी की यूरिया की रैक प्राप्त हुई है। बुधवार को शाम पांच बजे जिला प्रशासन ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि रैक से कुल 1769 मीट्रिक टन यूरिया जिले को मिली है, जिसमें डबल लॉक केंद्र पिपरई को 200 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित की गई है।