राजपुर: लिपलिपिडाँड़ में 25 हाथियों का उत्पात जारी, 2 घरों को तोड़ा, गन्ना, मक्का और धान की फसलों को पहुंचाया नुकसान
बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। 25 हाथियों के दल ने लिप लिपि डाँड़ में दो घरों को तोड़ दिया है और फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के आगमन से ग्रामीणों में काफी भय बना हुआ है वहीं वन विभाग के टीम भी इलाके में मुस्तैद दिखाई दे रही है।