भाटापारा: भाटापारा नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी ने 'वोट चोर गद्दी छोड़' नारा लगाकर मसाल रैली निकाली, विधायक ने दी जानकारी
भाटापारा नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी द्वारा वोट चोर गाद्दी छोड़ नारा लगाकर आज दिन गुरुवार शाम 7:00 बजे मसाल रैली निकालकर नगर पालिका भ्रमण किया गया कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सुमित्रा घृतालहरे एवं भाटापारा विधायक इंद्र साव कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं शामिल हुए