जगदीशपुर: खाखो बांध गांव के सामने नहर पथ को काटना घोर निंदनीय, पूर्व विधायक भाई दिनेश
जगदीशपुर की पूर्व विधायक भाई दिनेश आज अपना वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि आज बिहिया नहर पथ से गुजर रहा था तो देखा कि बिहिया नहर के निचले छोर पर खाखो बांध गांव के सामने नहर पथ को काट कर नहर पथ पर कटाव किया गया है जो गलत है। नहर पथ आने जाने वाले आम ग्रामीण जनता को काफी कठिनाई हो रहा है।मै अधीक्षण अभियंता सोन नहर, कार्यपालक अभियंता सोन नहर, कनीय अभियंता सोन न