बुरहानपुर: आंधी-बारिश से खेत बने तालाब, लोनी गांव में केला फसल जमींदोज होने से किसानों को हुआ करोड़ों का नुकसान
बुरहानपुर जिले में मंगलवार रात आंधी के साथ तेज बारिश होने से जिले के कई गांव में भारी नुकसान हुआ है। नदी,नाले उफान पर बहने के कारण कई खेतों में जल भराव होने से खेत तालाब में तब्दील हो गए। आंधी के कारण खेतों में लगी खेल फसल भी जमींदोज होने से किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्राम लोनी में करीब 100 से अधिक किसानों के खेतों में केला फसल नुकसान हुआ ।