नगड़ी: धुर्वा डैम में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पूजा-अर्चना में हुए लीन
Nagri, Ranchi | Nov 5, 2025 धुर्वा डैम में बुधवार सुबह करीब छह बजे कार्तिक पूर्णिमा को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं और पूजा अर्चना में जुटे हुए हैं। बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा का स्नान हिंदू धर्म में अत्यंत पुण्यकारी माना गया है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने, दान पुण्य करने और भगवान विष्णु और शिव की आराधना से समस्त पापों का नाश होता है।