महोबा: छिकहरा गांव के निवासी ने भूमि विवाद के बीच खेती करने की अनुमति के लिए एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई
Mahoba, Mahoba | Dec 1, 2025 गज्जी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि उनके और भाइयों के बीच खेती की जमीन का बंटवारा न्यायालय में विचाराधीन है। बावजूद इसके दोनों भाई जमीन में बुवाई कर चुके हैं और जब गज्जी अपनी हिस्सेदारी में खेती करने जाता है, तो अन्य भाई उसे रोक देते हैं। एसपी से मांग की है कि न्यायालय का निर्णय आने तक भी उसे अपनी भूमि पर खेती करने की अनुमति दी जाए।