नादौन: मारपीट में घायल व्यक्ति की अंगुली काटी गई, तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
पुलिस थाना नादौन के तहत आने वाले कोहला पलासड़ी के व्यक्ति ने तीन लोगों पर इसके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके साथ मारपीट की गई और इसके बाएं हाथ की तरंजनी अंगुली को काट खाया। मारपीट में इसकी आंख पर भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।