नाथनगर: नाथनगर में कार गैरेज से पार्ट्स चोरी के आरोप में दो अभियुक्त 8 घंटे में गिरफ्तार, सामान बरामद
ललमटिया पुलिस ने एनएच 80 स्थित मो.राजा के कार गैरेज से बीते मंगलवार रात पार्ट पुर्जे की चोरी होने की घटना सामने आई हैं। जहां ललमटिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते आठ घंटे में सभी चोरी किए गए पार्ट पूर्जे को कबाड़ी दुकान से बरामद किया है।